Protests have also started taking place in Jaipur against the Citizenship Amendment Act. At the Jaipur Literature Festival on Sunday, there was a sudden atmosphere of chaos. Many people protested against the CAA and started shouting slogans. This led to an atmosphere of chaos at the venue. Security personnel present on the spot drove the protesters out of the venue.
नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ जयपुर में भी प्रोटेस्ट होने लगा है। रविवार को जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल में अचानक अफरा-तफरी का माहौल देखने को मिला। सीएए के विरोध में कई लोग पहुंचे और नारेबाजी करने लगे। इससे आयोजन स्थल पर अफरा-तफरी का माहौल देखने को मिला। मौके पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने प्रदर्शनकारियों को आयोजन स्थल से बाहर निकाला।
#CAA #CAAProtest #CitizenshipAmendmentAct